संतोषसिंह नेेगी / चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ती भट्ट के निर्देशन में चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों में समय-समय पर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें जनता को विभिन्न प्रकार के ऑन लाईन फ्रॉड व एटीएम ठगी के बारे जानकारी देते हुए तथा इससे बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है । बावजूद इसके, कुमारी सुनीता हाल पता- निकट एन0सी0सी0 भवन गोपेश्वर चमोली द्वारा थाना गोपेश्वर में दिनाँक- 14.09.2018 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति की फ्रॉड कॉल आने पर पीड़िता द्वारा अपना 16 डिजिट का A.T.M. नम्बर C.V.V. नम्बर व ओ0टी0पी0 बताने के कारण ठगी का शिकार हो गयी है ।
जिसमें S.O.G./थाना गोपेश्वर जनपद चमोली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता के बैंक खाते की डिटैल ली गयी बैंक खाते से पता चला कि अलग-अलग ऑन लाईन शॉपिंग कम्पनियों के माध्यम से पीड़िता के खाते से रु0 79,100/- निकल चुके हैं । S.O.G./थाना गोपेश्वर द्वारा पहले तो पीड़िता के खाते पर रोक लगाने हेतु सम्बन्धित बैंक को बताया गया । जिसमें बैंक द्वारा समय से उक्त खाते पर रोक लगाकर 59,100/-रु0 की धनराशि पीड़िता के खाते में वापस किये गये । किन्तु ऑन लाईन कम्पनी ABIPBL द्वारा बताया गया कि पीड़िता के खाते से रु0 20,000/- निकल चुके हैं । हमारे द्वारा कम्पनी से सम्पर्क करने पर उक्त कम्पनी के Wallet को Block कराकर बैंक के माध्यम से पीड़िता को सोमवार को 20,000/- दिलाये गये हैं ।
उक्त युवती द्वारा S.O.G./थाना गोपेश्वर चमोली के त्वरित कार्रवाई पर आभार व्यक्त किया ऑन लाईन फ्रॉड के सम्बन्ध में जनता को जागरूक करने हेतु चमोली पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार को गांवों चौपालों का आयोजन कर जनजागरूकताअभियान चलया जा रहा है