नीरज कुमार/ पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में एक कथित शसस्त्र नकाबपोश बदमाश ने बैंक में घुसकर तमंचे के बल पर हेड कैशियर के केबिन से कैश लूटने का प्रयास किया। इस सनसनीखेज़ मामले के बाद पुलिस हरकत में आ गई। आरोप है कि बैंक प्रबंधन ने इस घटना को हल्के में लिया। स्टाफ के विरोध पर घटना के 5 दिन बाद शनिवार को पुलिस को तहरीर दी गयी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ रिर्पोट दर्ज की हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं, पुलिस अब फुटेज के आधार पर बदमाश का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है।
बैंक स्टाफ के अनुसार पुलिस ने बताया कि 1 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे एक नकाबपोश बदमाश बैंक में आकर सोफे पर बैठ गया। लेकिन बैंक कर्मचारियों ने कोई ग़ौर नहीं किया। क्योकि बैंक बंद होने वाली थी, इसलिए बैंक कर्मचारी काउनटर के अंदर कैश मिला रहे थे। तभी एक नकाबपोश बदमाश उठकर हैड कैशियर आदर्श भसीन के केबिन नं0 2 तक जा पहुचॉ, फिर भी किसी का ध्यान उस पर नहीं गया। बदमाश ने हैड कैशियर को तमंचा दिखाते हुए कैश थैले में डालने की बात कही। जिसपर हैड कैशियर ने बदमाश को धक्का देकर गिरा दिया। यह माजरा देख बैंक के अन्य कर्मचारी बदमाश को पकडनें को दौडे लेकिन बदमाश बैंक से बाहर भाग गया। यह सब कुछ कैमरे में कैद हो गया। इतनी बड़ी घटना होने के बाद बैंक प्रबंधन ने मामले को हल्के में लिया और कोई कार्यवाही नहीं की। जब स्टाफ ने विरोध जताया और मामला उच्च अधिकारियां तक पहुचॉ दिया तो बैंक प्रबंधक श्यामा कुमार ने घटना के 5 दिन बाद पुलिस को तहरीर दी हैं।
पुलिस ने मामले की जांच कर रिर्पोट दर्ज कर ली हैं और तफतीश में जुटीं हैं। पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह का दावा हैं, कि घटना का शीघ्र ही खुलासा होगा और आरोपी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होगा।