अयोध्या पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार

बिस्मिल्लाह खान। अयोध्या जनपद की कोतवाली नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है।अयोध्या पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 24 मोटरसाइकिल व एक सेंट्रो कर बरामद किया है। वही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि विगत वर्षों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस की टीम काम कर रही है।

इसी क्रम में पुलिस व एसओजी की संयुक्त ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुये अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के चार अभियुक्तों विकास दुबे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद दूबे निवासी मीरपुर कांटे थाना रौनाही, विजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी रत्नाभारी थाना रौनाही, विनोद कुमार पुत्र राम अभिलाख मिश्रा निवासी गोपियापुर सरैंया थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या व शक्ति सिंह पुत्र बेचन सिंह निवासी तुलसीपुर माझर पुरेडाली का पुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोंडा को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की गई 24 मोटर साइकिलें व 1 सेंट्रो कर भी बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त मोटरसाइकिलें हम लोगों ने मिलकर फैज़ाबाद, गोंडा, बस्ती व लखनऊ से चोरी किये हैं और इनकी बिक्री कर जो पैसा मिलता है उसे आपस मे बांट कर अपना खर्च चलाते हैं। एसएसपी ने बरामदगी करने वाली कोतवाली नगर व क्राइम ब्रांच टीम को 25000 रुपए पुरष्कार देने की घोषणा की। बताते चलें 5 जून को भी अयोध्या पुलिस पुलिस व एसओजी के अथक परिश्रम से पांच वाहन गैंग चोर व 21 बाइक बरामद की थी!

News Reporter
error: Content is protected !!