बिस्मिल्लाह खान
अयोध्या। पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार द्वारा थाना कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया और उनके द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बैरक, हवालात, माल खाना, मेस, कार्यालय, कम्प्यूटर कक्षा का भ्रमण करते हुए एसएसपी ने शस्त्रों की सफाई और रखरखाव का जायजा लिया गया व थाना परिसर की साफ सफाई देखी गयी।
थाने के अभिलेखों रजिस्टर नं0 8, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, टाप टेन अपराधी रजिस्टर, एचएस निगरानी, गुण्डा रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, ग्राम सुरक्षा समिति, चौकीदार रजिस्टर आदि व लंबित विवेचनाओं तथा लंबित शिकायती पत्र की जांच और वांछित अभियुक्तों के संबंध में गहराई से समीक्षा की गई।
पंचायत चुनाव के दृष्टिगत भूमि विवाद रजिस्टर, जमानत सत्यापन रजिस्टर अपडेट, वांछित रजिस्टर,टाप 10 रजिस्टर, वांछित रजिस्टर, क्रियाशील रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर का निरीक्षण कर मालखाना में आवश्यक रूप से पड़े माल को निस्तारित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी दीपक कुमार सहित सहायक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल,क्षेत्राधिकारी राजेश राय,प्रभारी निरीक्षक को0 अशोक कुमार सिंह,स्टेनो बाबूलाल,पीआरओ नवनीत यादव व थाने के उपनिरीक्षकगण व स्टाफ मौजूद रहे।