कोरेना मरीजो की दी जा रही विशेष आयुष औषधि किट : डॉ पशुपति तिवारी

गोरखपुर । रैपिड रिस्पांस टीम के आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर पशुपति नाथ तिवारी ने बताया कि आयुर्वेद विभाग गोरखपुर द्वारा कोरोना पॉजिटिव रोगियों को विशेष आयुष औषधि किट वितरित की जा रही है इस किट में मुख्य रूप से संशमनी वटी ,आयुष 64,अगस्त्य हरीतकी अवलेह, अणु तेल एवं आयुष काढ़ा है, संशमनी वटी गिलोय से बनी होती है जिसे दो-दो गोली सुबह शाम खाने या नाश्ते के बाद शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु तथा आयुष 64 दो-दो गोली सुबह शाम खाना या नाश्ते के बाद यदि बुखार हो
तथा अगस्त हरीतकी अवलेह आधा चम्मच सुबह शाम खांसी और कफ नाशक के रूप में प्रयोग करें,
अणु तेल को दो-दो बूंद दोनों नाकों में सुबह शाम डालें जब तेल औषधि गले में आ जाए तो थूक दे यह अणु तेल कफ नाशक एवं स्रोतस शोधक है ,
आयुष काढ़ा बनाने के लिए आधा चम्मच जड़ी बूटी एक कप पानी में उबालकर छान ले तथा इसमें गुड या नींबू स्वाद अनुसार मिलाकर के सुबह शाम ले ,इसके साथ साथ सुबह शाम गलाला करें एवं भाप लें तथा प्राणायाम जैसे अनुलोम विलोम भ्रामरी आदि एवं योगासन भी करें ,आयुष विभाग द्वारा आयुष कवच ऐप बनाया गया है जिस पर प्रातः 8:00 बजे योग एवं सायं 5:00 बजे आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में बताया जाता है सभी लोग इस ऐप के माध्यम से योग एवं आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ भी ले सकते हैं यह आयुष औषधि किट नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय से प्राप्त की जा सकती है किसी भी जानकारी के लिए फोन नंबर 9956 4 9721 पर संपर्क कर सकते हैं

News Reporter
error: Content is protected !!