ज़ेबा ख़ान/ मैडम तुसाद के म्यूज़ियम में अपनी मोम की प्रतिमा लगवाने की दिल में इच्छा रखता है लेकिन इस म्यूज़ियम में हर एक की प्रतिमा नहीं लग सकती है। ज्यादातर मैडम तुसाद के म्यूज़िम हमने अकसर सुना है कि बॉलीवुड, हॉलीवुड, नेताओं की मोम की मूर्तियां लगी है। लेकिन इस बार कूछ अलग होगा इस म्यूज़ियम में योगगुरु की प्रतिमा देखने को मिलेगी । योगगुरू और पतंजलि के कुशल व्यापारी बनने तक सफल यात्रा करने वाले बाबा रामदेव की प्रतिमा जल्द ही मैडम तुसाद म्यूजियम में भी नजर आएगी। उनकी मोम की प्रतिमा लंदन के विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाई जाएगी।
इस बात की जानकारी स्वयं बाबा रामदेव ने सोशल मीडिया पर साझा की है।अपनी पोस्ट में बाबा ने कहा, ‘पहली बार मैडम तुसाद म्यूजियम में एक योगी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। ये योग के विज्ञान की महिमा को आगे बढ़ाएगा और योगी जीवनशैली को अपनाने के लिए दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करेगा।’ उन्होंने लिखा, ‘बॉलीवुड, हॉलीवुड, नेताओं के बीच पहली बार एक खड़ाऊधारी संन्यासी भी होगा जिससे योग, ऋषियों, अध्यात्मिकता को भी गौरव मिलेगा.’
कुछ दिन बाबा रामदेव लंदन दौरे पर गए थे जहां वो मैडम तुसाद म्यूज़ियम गए और वहां जाकर उन्होंने कई प्रतिमाओं को देखा और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुत के साथ योग की मुद्रा में खिंचवाई थी। रामदेव ने कहा कि दो महीने पहले ही वह मैडम तुसाद संग्रहालय को अपनी प्रतिमा लगाए जाने के संबंध में सहमति दे चुके हैं।
मैडम तुसाद म्यूज़िम में भारत कई नामचीन हस्तियों के स्टेच्यू इस संग्रहालय में लगे हुए है।इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या रॉय और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं। बाबा रामदेव ऐसे दूसरे संत है इससे पहले भी स्वामी विवेकानंद की मोम का पुतला लगाया जा चुका है।