ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे की नीयत से रातों-रात स्थापित की गई आंबेडकर प्रतिमा को हटाने के दौरान जमकर उपद्रव हुआ। ग्रामीणों ने पुलिस से हाथापाई करते हुए जीप पर पथराव कर दिया। तकरीबन पांच सैकड़ा ग्रामीण सड़क पर उतर आए और हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें शांत किया जा सका। इस दौरान जाम में फंसे राहगीर परेशान होते रहे।
गंगाघाट थाना क्षेत्र के आजादनगर मोहल्ले में अंबिका प्रसाद सेवा संस्थान की 0.325 हेक्टेयर जमीन है। संस्था के प्रबंधक कुरसवां कानपुर निवासी अजय त्रिवेदी हैं। उन्होंने कई बार जमीन पर बाउंड्री कराने का प्रयास किया पर गांव के लोगों ने ग्राम समाज की जमीन और सार्वजनिक रास्ता कहकर निर्माण नहीं होने दिया। कुछ अराजकतत्वों ने सोमवार देर रात यहां बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। जानकारी पर प्रतिमा हटाने पहुंची पुलिस को पांच सैकड़ा ग्रामीणों ने घेर लिया। धक्कामुक्की और हाथापाई की गई। प्रतिमा जीप से ले जाने के दौरान पथराव भी किया। भीड़ का गुस्सा इस पर भी शांत न हुआ तो उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग पर धोबिन पुलिया के पास बांस बल्ली डालकर जाम लगा दिया। एसडीएम पूजा अग्निहोत्री और सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार ¨सह कई थानों का फोर्स लेकर पहुंचे और जांच का भरोसा देकर सभी को शांत कराया।
रिपोर्ट-योगेन्द्र गौतम