बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने विकासखंड पोखरी के दूरस्थ गांवों को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत गुड़म नैल नौली मोटर मार्ग का भूमिपूजन कर उद्घाटन किया
बुधवार को विधायक महेंद्र भट्ट ने अपने क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क का उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी उस क्षेत्र की जनता ने विधायक महेंद्र भट्ट का ढोल नगाड़ों फूल मालाओं से स्वागत किया।प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 10 किलोमीटर लागत 7 करोड़ मे गुड़म नैल नौली मोटर मार्ग का निर्माण होना है
विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा ग्रामीणों की सालों पुरानी मांग थी
चुनाव के दौरान ग्रामीणों से वादा किया था की इस सड़क को दूरस्थ गांव नौली तक जोड़ेंगे आज भूमि पूजन करते हुए खुशी महसूस होती है जो वादा किया था वह पूरा किया
यह सड़क बनकर तैयार होगी तो गांवों के ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा जिससे गांवों में यातायात सुविधा से आवाजाही सुगम होगी। गांव में स्वरोजगार के नये अवसर मिलेंगे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का पहला लक्ष्य सड़कों के माध्यम से गांव- गांव को जोड़ना है।
इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पोखरी बीरेंद्र पाल भण्डारी, सांसद प्रतिनिधि मातबर रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य नैल नौली संतोष नेगी , ग्राम प्रधान नौली सतेंद्र नेगी ग्राम प्रधान गुड़म सज्जन सिंह, पीएमजीएसवाई अधिशासी अभियंता तनुज कामवोज ,जेई संदीप रावत,जेई कुलदीप रावत ,क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी रावत, महेश्वरी देवी, चन्द्र मोहन आदि मौजूद रहे