संतोष नेगी/चमोली/ बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उर्गम क्षेत्र में भेटा से भर्की कल्पेश्वर परिक्रमा सड़क मार्ग का उद्घाटन बद्रीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने किया।सुदूरवर्ती गांव भेंटा भर्की को रविवार सड़क की सौगात मिली लम्बे समय से सडक की मांग कर रहे थे ग्रामीणों को सड़क की मुराद पूरी हो गयी है। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक महेंद्र भट्ट का फूल माला से स्वागत किया वही विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा की चुनाव के दौरान भेटा से भर्की कल्पेश्वर परिक्रमा सड़क का वादा किया था आज सभी गांवों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है उन्होने कहा कि जोशीमठ विकास खंड की सबसे जरूरी मांग यदि कोई थी तो वह आजादी के बाद से सडक की आस लगाए गाॅवों को सडक संपर्क से जोडना कहा कि विधायक निर्वाचित होने के बाद वे इसी एक मात्र काम पर जुट गए और वे अपनी विधानसभा मे करीब 67 सड़कों की स्वीकृति दिला चुके है। सीमांत प्रखंड जोशीमठ के दूरस्थ गाॅव डुमक,कलगोठ, पल्ला, किमाणा के साथ ही पिलखी, भर्की, भेंटा, गीरा, बाॅसा, उच्छवाॅग्वाड आदि क्षेत्रों को ग्रामीण वर्षो वर्षो से 20से 25किमी की दूरी तय कर अपने घरों मे पंहुचते थे। विधायक ने कहा कि डुमक-कलगोठ भ्रमण के दौरान ही उन्होने ठान लिया था कि किसी भी दशा में यहाॅ तक सड़क को पंहुचाना है। और आज वो सपना साकार हो चुका है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रघुवीर सिंह द पूर्व वीकेटीसी अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती ,राकेश भंडारी ,किशोर पवार ,भगवती प्रसाद ,नंबूरी मोहन, मोंटी चौहान , प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी बलवीर नेगी, दुर्लभ सिंह ,विधायक प्रतिनिधि गूड्डू लाल ,मुकेश लाल ,नीतीश चौहान ,अमित सती ,भगवती प्रसाद लंबूरी आदि उपस्थित रहे।