1- दो सालों मेंं विकासखंड पोखरी में क्या-क्या काम आपकी सरकार द्वारा किये गये?
● महेंद्र भट्ट पोखरी में मोटर मार्ग सहित विभिन्न कार्यो के लिए धनराशि स्वीकृति हो चुकी है पोखरी नखेलियाना चोपड़ा मोटर मार्ग ,पोखरी ग्रेस्ट हाउस का पुःन निर्माण, पोखरी -कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का चौड़ीकरण, सलना -डांडा सिरोपाणी -गंजेड मोटर मार्ग, हरिशंकर -रौता मोटर मार्ग, सिमलासू तक मोटर मार्गो की स्वीकृति कियी गयी।
2-अब तक सड़क निर्माण में बद्रीनाथ विधानसभा में कितनी राशि स्वीकृति कियी गयी ?
●बद्रीनाथ विधानसभा में अब तक 39 करोड़ रूपये की लगात से सड़कों के नवनिर्माण और सुधारीकरण की स्वीकृति दी गयी
3- विपक्ष बार-बार दोहराता है कि उनके कार्यकाल की सड़कों को आगे नही बढ़ाया गया क्या ये सही है?
● महेंद्र भट्ट कांग्रेस का काम शोर करना है हम विकास में विश्वास करते है जितनी भी सड़क अधूरी छोड़ी थी हमारी सरकार ने दो साल में सड़के आगे बढ़ाई है जैसे गुड़म नैल मोटर मार्ग को भी आगे मेरे द्वारा ही स्वीकृति कियी गयी
4- वर्तमान में पलायन की सबसे बड़ी समस्या है इस पर सरकार ने क्या काम किया?
● सरकार ने दो सालों में गांव-गांव पहुंचकर आजीविका के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा दिया
5- स्वच्छ भारत में अब आपके द्वारा कितने काम कि गये?
● स्वच्छ भारत अभियान में सभी नगर पंचायत क्षेत्रों में कूड़ेदान तथा नगर पालिका क्षेत्रों में सुलभ शौचालय का निर्माण कराये गये।
6- दो सालों में विधायक निधि किन क्षेत्रों में अधिक खर्च कि गयी?
● 2017 -18 में 25 विद्यालयों को फर्नीचर तथा विज्ञान उपकरण उपलब्ध कराए 2018-19 में 47 विद्यालयों को फर्नीचर व विज्ञान उपकरण उपलब्ध कराये गये । नगर पंचायत पोखरी, नगर पालिका गोपेश्वर, नगर पंचायत पीपल कोटी तथा नगर पालिका जोशीमठ के सभी वार्डो में सौलर लाइटों की व्यवस्था कियी
7- गढ़वाल लोकसभा से तीरथ रावत का मुकाबला किसे है ?
● तीरथ रावत ने जनता के बीच काम किया है जनता की सेवा कर रहे है हमारे लिए विकास सर्वोपरि है अभी तक कोई नही है।
8- दो सालों में कितने लोगों को आर्थिक सहायता दि गयी?
●गरीब परिवारों स्वास्थ्य उपचार तथा गरीब परिवारों की बालिकाओं की शादी के लिए अब तक एक हजार पचास लोगों को सहायता दिलाई गयी 80 विकलांगों को भी सहायता दि गयी ।