बद्रीनाथ से भाजपा के विधायक महेंद्र भट्ट ने अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा भंग्यूल तथा तुगासी ,रायगढी व करछी गांव का भ्रमण कर जन समस्याओं को सुना। विधायक का प्रथम बार सड़क मार्ग से तुगासी, रायगढी ,करछी गांव की ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया.
विधायक भट्ट ने अपने रात्रि प्रवास के दौरान भंग्यूल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत मोटर पुल की स्वीकृति दे दी गई है. स्थलीय सर्वे के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा एनटीपीसी के अधिकारियों से भी उनकी बैराज पर निर्मित होने वाले पुल को भी गांव को जोड़ने में प्राथमिकता देने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से वार्ता की जाएगी।
इस दौरान विधायक ने भंग्यूल में रेन सेल्टर के लिए 3 लाख तथा गहर तोक के लिए 2 लाख रूपये, मंदिर सौंदर्य करण एवं महिला मंगल दल के लिए 25 हजार रुपये तथा युवक दल के लिए 50 हजार की घोषणा की.
वहीं ग्राम पंचायत रायगढी के तीनों तोको के लिए विधायक द्वारा विधायक निधि से रायगढी मोटर मार्ग से गरब के लिए रास्ता रेलिंग के निर्माण हेतु 1लाख, महिला मंगल दल के लिए 25 हजार तथा युवक मंगल दल के लिए 50 हजार तथा करछी गांव के लिए रैन सेल्ट के लिए 2 लाख की घोषणा कियी।
विधायक के क्षेत्र भ्रमण के अवसर पर ग्राम प्रधान रेखा कन्याल पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह राणा ,सुरेंद्र सिंह राणा ,भगत सिंह राणा ,वीरेंद्र सिंह पंवार, सरपंच दिनेश कन्याल प्रधान कुसुम देवी पूर्व प्रधान गोपाल सिंह नगर मंडल अध्यक्ष राकेश भंडारी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती जिला उपाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल सोशल मीडिया सूरज राणा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे.