पवन पाण्डेय पीपीगंज गोरखपुर। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत जिला औद्योगिक मिशन योजना में मंडल गोरखपुर के कृषकों को राज्य स्तरीय दो दिवसीय कृषक गोष्ठी सेमिनार के अंतर्गत दिनांक 26 फरवरी 2020 को राजकीय उद्यान में तकनीकी जानकारी दी गई तथा दिनांक 27 फरवरी 2020 को महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौकमाफी, पीपीगंज, गोरखपुर में 60 कृषकों का भ्रमण कराया गया l कृषि विज्ञान केंद्र के फार्म का निरीक्षण किया गया, जिसमें लगी फसलों को कृषकों द्वारा देखा व समझा गया l
इसके साथ ही साथ हाईटेक पॉलीहाउस, शेडनेट हाउस तथा हाइड्रोपोनिक इकाई में पौध उत्पादन, बेमौसम सब्जी उत्पादन एवं फूलों की संरक्षित व टिकाऊ खेती के संबंध में जानकारी दी गई l गुड प्रसंस्करण इकाई तथा मधुमक्खी पालन एवं शहद प्रसंस्करण इकाई को कृषकों तथा इसके प्रसंस्करण को देखा व समझा गयाl इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ राहुल कुमार सिंह, डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय तथा डॉ अवनीश कुमार सिंह द्वारा कृषकों को तकनीकी जानकारी दी गई l उद्यान विभाग के अजीत प्रताप सिंह प्रभारी, अजीत कुमार, देवेंद्र मणि त्रिपाठी एवं सुल्तान द्वारा भ्रमण संपन्न कराया गया l