बहराइच/जनपद बहराइच में एक पत्नी को मायके में अपने भाई की शादी में जाने से रोकने पर पति और पत्नी के बीच गुरुवार की दोपहर में जमकर तकरार हुई।पत्नी के मायके जाने के कुछ घंटों बाद पति ने जहर पी लिया।हालत बिगड़ने पर परिजनों को भनक लगते ही युवक को पयागपुर सीएचसी लाये जाने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहाँ से भी यूवक को लखनऊ रेफर किया गया।
युवक की लखनऊ ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजन लाश को गांव ले आए। शुक्रवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया।पयागपुर थाने के पयागपुर निवासी मंगल पुत्र छोटेलाल की अपनी पत्नी से गुरूवार की दोपहर में मायके जाने को लेकर कहासुनी हुई थी। मंगल प्रसाद की पत्नी के मायके में चाचा के लड़के की शादी थी। जिस पर उसकी पत्नी मायके जाना चाह रही थी।
किंतु मंगल ने अपनी पत्नी को जाने से मना कर दिया था। जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। पत्नी नहीं मानी और गुरुवार की दोपहर में मायके चली गई। जिससे क्षुब्ध होकर मंगल ने गेहूं में रखने वाली दवा एम्पुल पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी भनक लगी। जिस पर उसे सीएचसी पयागपुर ले गए। जहां पर डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जिला चिकित्सालय में भी हालत गंभीर होने पर उसे गुरूवार की देर रात में लखनऊ रेफर किया गया। लखनऊ ले जाते समय युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। लाश को परिजन गांव ले आए। शुक्रवार की सुबह परिजन परिजनों ने पुलिस को बिना जानकारी दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एसओ विधासागर पांडेय ने बताया कि थाने में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।