कन्हैया लाल यादव/बलरामपुर..बैंक से पैसा लेकर घर जा रहे बुजुर्ग दंपति के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता तीस हजार रुपए नगद के साथ लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, कट्टा व मोबाइल बरामद कर अब भक्तों को जेल रवाना कर दिया गया है।
इस मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सादुल्लानगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मुबारक मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि सूचना मिली कि दो मोटरसाईकिलों पर तीन व्यक्ति अमघटी घाट की तरफ से सादुल्लानगर के तरफ आ रहे है ,वे वही तीन व्यक्ति है जिन्होनें हाजी इस्माइल डिग्री कॉलेज के पीछे लूट की थी। इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह मद्दो भट्ठा की तरफ बढ़े कि उधर से मोटरसाइकिलों पर सवार तीन व्यक्ति सादुल्लानगर की तरफ तेजी से आते दिखायी दिये, जैसे ही वे लोग पुलिस वालों को देखे की गाड़ी मोड़कर भागना चाहे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
जिसमें प्रीतम पुत्र ओम प्रकाश चरूइया थाना कप्तानगंज, अवधेश पुत्र जग प्रसाद मिश्रौलिया दुर्वासा थाना पैकोलिया बस्ती तथा संजय कुमार पुत्र राम निहाल लबदहा थाना हरैया जनपद बस्ती बताया । तलाशी के दौरान प्रीतम के पास तेराह हजार रूपये नगद व एक डिस्कवर मोटर साइकिल तथा अवधेश से आठ हजार रुपए नगद व एक लाल रंग की पुरानी 1280 माडल का नोकिया मोबाइल और संजय नौ हजार रुपए नगद, एक कट्टा. दो जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल बरामद हुई ।
कड़ाई से पूछताँछ करने पर उन्होंने बताया कि हम तीनों ने मिलकर इसी डिस्कवर मोटरसाईकिल से हाजी इस्माइल डिग्री कॉलेज के पीछे एक बूढ़ा व्यक्ति जो साइकिल से एक बूढ़ी औरत को बैठा कर ले जा रहा था, उससे चौसाठ हजार रुपए छीन कर भाग गये थे और पैसा हम लोग आपस में बराबर बाट लिये थे । यह पैसा उसी लूट का है । शेष पैसा हम लोगों ने खर्च कर लेना स्वीकारा है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष सादुल्लानगर पंकज कुमार सिंह उप निरीक्षक ओमप्रकाश भारती आरक्षी, ज्ञाननरायन सिंह, जितेन्द्र कुमार , रमेश मिश्रा , विनोद त्रिपाठी ,धर्मेन्द्र यादव, लक्ष्मीकान्त , नीलम मौर्या, नासिर सर्विलांस सेल का कार्य सराहनीय रहा।