कन्हैया लाल यादव / बलरामपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा अनिल कुमार राय ने जनपद के थाना कोतवाली उतरौला का वार्षिक निरीक्षण किया इस दौरान भोजनालय, शस्त्रागार, कार्यालय, कारागार आदि की साफ सफाई तथा अभिलेखों के रखरखाव का निरीक्षण किया गया । लंबित विवेचनाओं के संबंध में दिशा निर्देश देकर उन्हें यथाशीघ्र निपटाने हेतु आदेशित किया। थाने पर अपनी समस्याएं लेकर आने वाले फरियादियों के साथ उचित व्यवहार एवं सम्मानजनक तथा संवेदनशील तरीके से उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारण का निर्देश दिए ।
शस्त्रों के रखरखाव थाने की साफ-सफाई आदि के संबंध में थाना कोतवाली उतरौला की सराहना किया । उपमहानिरीक्षक ने चौकीदारों को छाता प्रदान करके ऐसे ही निरंतर पुलिस के कार्यों में सहयोग करने की अपेक्षा किया, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं जैसे जन सूचना सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ ,महिला सहायता प्रकोष्ठ , परिवार परामर्श केंद्र , मीडिया सोशल मीडिया सेल ,आईजीआरएस सेल,सी सी टी एन एस ,पासपोर्ट कार्यालय, डीसीआरबी, प्रधान लिपिक, आंकिक शाखा आदि का निरीक्षण कर कार्यालय की साफ सफाई तथा अभिलेखों के रखरखाव के निर्देश दिए तथा बेहतर रखरखाव करने वाले कार्यालयों की सराहना की गई।
समस्त थानों के प्रभारियों के साथ अपराधों की समीक्षा की गई । शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी उतरौला मनोज कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर ओमप्रकाश सिंह ,क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कर्मवीर सिंह ,पीआरओ पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।