पवन पांडे। 64वीं जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता आज दिनांक 27/10/2018 को बापू इण्टर कॉलेज पीपीगंज के खेल मैदान पर सम्पन्न हुआ अंधेरा होने के कारण खेल का समापन 28/10/2018 को समापन हुआ । खेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत पीपीगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि महेश जायसवाल उर्फ भोलू भैया रहे अपने उदबोधन में उन्होने कहा कि खेल से व्यक्ति स्वास्थ्य होता है और खेल के लिए जो भी आवश्यक होगा नगर पंचायत पीपीगंज उसे उपलब्ध कराएगी
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुभाष राय पहलवान प्रबंधक जनता इण्टर कालेज दुबौली रहे एवं बापू पी जी कालेज के पूर्व प्राचार्य एवं प्रवंधन समिति बापू इण्टर कालेज पीपीगंज के सम्मानित सदस्य डॉक्टर बदरुदीन साहब रहे इस जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता में गोरखपुर जिले की निम्नलिखित 6 तहसीलों गोला, बांसगांव, खजनी, महानगर , सहजनवा, तथा कैम्पियरगंज के माध्यमिक कॉलेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया लेकिन चौरीचौरा एवं सदर पूर्वी की टीमें नदारत रही
खेल में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों के पात्रता सत्यापन के बाद ही उन्हें प्रतिभाग करने का अवसर दिया गया प्रतियोगिता का उदघाटन बासगाव व खजनी के बीच सीनियर बालक वर्ग का मैच खेला गया जिसमें बासगाव ने खजनी को 25-12व 25-10 से हराया ।सब जूनियर बालक वर्ग का पहला मैच महानगर और बासगाव के बीच खेला गया जिसमें बासगाव ने महानगर को 25-18 व 25-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया 19 वर्षीय बालक वर्ग के फाइनल में कम्पीयरगंज ने बासगाव को 25-21 व 25-19 से हराकर विजेता बना सब जूनियर ने बासगाव ने खजनी को 25-17व 25-14 से हरा कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया । विजयी टीमो से जिले की टीम 5 नवम्बर से देवरिया में प्रारम्भ होने वाली मंडलीय वालीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे
इस अवसर पर जिले के माध्यमिक विद्यालयों के खेल संघ के जनपद अध्यक्ष कृष्णकान्त यादव कोषाध्यक्ष पी एन सिंह खेल प्रशिक्षक किशोर कुमार जायसवाल, ओम प्रकाश धर द्विवेदी अरुणेन्द्र राय जयहिन्द यादव चंद्रेश सिंह,मुकेश पाण्डेय, हृदयेश रावत ,रामहरि यादव सतीश चंद शुक्ल, नन्द लाल यादव ,शम्भू यादव ,अखिलेश राय ने सक्रिय योगदान दिया रेफरी के रूप में गिरिजापति तिवारी एवं अमरेंद्र सिंह, राजनाथ सिंह ने अपना सहयोग दिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य इण्टर कालेज मलाव मुरलीधर त्रिपाठी, उदयी प्रसाद नायक प्रधानाचार्य एल बी एस राखूखोर उपस्थित रहे आयोजक प्रधानाचार्य मदन मोहन प्रसाद गोंड एवं खेल प्रभारी अरविन्द यादव ने सभी आगन्तुकों का स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया एवं सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया