पीपीगंज।आज दिनाँक 01-06-19 दिन शनिवार को महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौकमाफी, गोरखपुर में “श्री विधि से धान की उन्नत खेती” विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धान की उन्नतशील प्रजाति सम्भा सब -1, एच. यू. आर.-105, तथा नरेंद्र – 2065 क्षेत्र के चयनित किसानों को वितरित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित वैज्ञानिक डॉ. ममता सिंह ने धान के बीज उत्पादन की वैज्ञानिक पद्धति को बताते हुए किसानों भाइयों के आय बढ़ोत्तरी में मददगार बताया। केंद्र के शस्य वैज्ञानिक डॉ. अवनीश सिंह ने उपरोक्त वितरित प्रजातियों के जलमांग, अवधि तथा नर्सरी डालने से लेकर फसल की कटाई तक के वैज्ञानिक तरीकों को विस्तार से बताया । केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. पी. सिंह में किसानों को रोग तथा कीटों के नियंत्रण हेतु उपाय सुलझाए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रसार वैज्ञानिक डॉ. राहुल सिंह ने बीज शोधन तथा भूमि शोधन पर जानकारी देते हुए किसानों को प्राप्त बीज को अगले खरीफ मौसम में बीज के रूप में प्रयोग करने पर जोर देते हुए बताया कि इससे किसानों को अगले खरीफ में धान के बीज की खरीदारी में लगाने वाले लागत से निजात मिल सकेगा ।
कार्यक्रम में उपस्थित मृदा वैज्ञानिक डॉ संदीप उपाध्याय, उद्यान वैज्ञानीक डॉ. अजित श्रीवास्तव तथा पशुपालन वैज्ञानिक डॉ वी. पी. सिंह ने अपने कार्यों से संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा किया । इस अवसर पर लालपुर गांव के पूर्व प्रधान शशिकांत मिश्रा, टेधाबीर अउरी, चौकमाफी के धर्मेंद्र पांडेय तथा लालप्रसाद यादव सहित कुल 30 किसान उपस्थित रहे।