पवन पांडे/पीपीगंज,गोरखपुर। बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीपीगंज,गोरखपुर अपना 48 वांँ स्थापना दिवस 1 अगस्त 2018 को मनाया। महाविद्यालय का स्थापना दिवस के अवसर पर है राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से महाविद्यालय प्रांगण में अतिथियों द्वारा वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर डॉ० अश्विनी कुमार मिश्रा ने यह बताने का प्रयास किया कि जब महाविद्यालय के संस्थापक महानुभावों ने इस महाविद्यालय का नाम भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर रखा होगा तो जरूर उन्होंने उच्च आदर्श एवं मूल्य को आत्मसात किया होगा जिसकी नींव इस महाविद्यालय में सिंचित सारे छात्र छात्राएं जब पीपीगंज से बाहर अपना नाम रोशन करते हैं तो महाविद्यालय के संस्थापक को भी गौरवान्वित करते हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर हरि शरण जी ने यह कहा कि शिक्षण संस्थाएं एक मंदिर होती हैं जहां पर छात्र-छात्राएं नतमस्तक होकर अपना ज्ञानार्जन के लिए आते हैं वे शालीनता, विनम्रता आदि के चतुर्दिक विकास हेतु नतमस्तक होते हैं और उनको अर्जित करके जब बाहर अपना नाम रौशन कर रहे होते हैं तो साथ ही संस्था के अध्यापकों एवं संस्थापक का भी नाम रौशन करते हैं।
महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ बदरुद्दीन जी अपने उद्बोधन में कॉलेज के इतिहास की प्रकाष्ठा को बताते हुए संस्थापकों की महती भूमिका को अंगीकृत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०एस.पी.एल. श्रीवास्तव ने स्वागत उद्बोधन में नव प्रवेशित छात्रों को बताया कि महाविद्यालय प्रशासन अपने नए रीति-नीति के साथ आप के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की सेवानिवृत्त हुए प्राध्यापिका डॉ०प्रेमलता जी को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया साथ ही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षण, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं कुछ सहयोग धनराशि देकर सम्मानित किया गया जिसमें अनुराधा सिंह कई विधाओं में पुरस्कृत की गई। इनके अतिरिक्त रूबी सिंह, प्रिया मद्धेशिया, रागिनी जायसवाल,बेबी साहनी,सुनंदा यादव,अमन कुमार विश्वकर्मा,धर्मजीत गौड़,परमेश्वर कुमारी रेखा ,रंजू सिंह,रिंकी साहनी,बबली रावत,शालिनी यादव,स्नेहा त्रिपाठी आदि को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ०करूणेन्द्र सिंह ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब कमाल जावेद उपप्रबंधक ने किया ।अंत में कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक डॉ०नित्यानंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण,कर्मचारी, स्थानीय सम्मानित अतिथिगण आदि उपस्थित रहे।