बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीपीगंज, गोरखपुर ने अपना 49 वां स्थापना दिवस 1 अगस्त 2019 को मनाया। महाविद्यालय के स्थापना दिवस अवसर पर अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरिशरण प्रति कुलपति दींन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने कहा कि यह महाविद्यालय इस क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर बदरुद्दीन जी ने अपने उद्बोधन में कालेज के इतिहास की प्रकाष्ठा को बताते हुए संस्थापकों की महती भूमिका को अंगीकृत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नित्यानंद ने स्वागत उद्बोधन में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि महाविद्यालय इस क्षेत्र में प्रकाश स्तम्भ के समान है|इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षण सांस्कृतिक खेलकूद आदि मे उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतुसम्मानित किया गया जिसमें स्नेहा त्रिपाठी, अमन विश्वकर्मा, संदीप कुमार सिंह, गरिमा दुबे, रुद्र नारायण पासवान, सरिता सिंह, रिंकू सहानी, नेहा मिश्रा, पिंटू गुप्ता, अंजली गिरि, शैलेन्द्र कुमार, स्वेता अग्रहरि, मानसी मिश्रा, अखिलेश चंद्र, प्रिंस पांडेय, अमित पांडेय, मोहिनी वर्मा, संतोष यादव, आसनी सिंह, आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब कमाल जावेद ने किया। भूगोल विभाग के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय के शिक्षक डॉ राकेश प्रताप सिंह,रवि शंकर पांडे अमित कुमार तिवारी, संजीत कुमार सिंह, सुनील कुमार प्रसाद, प्रमोद कुमार, करुणेंद्र सिंह, श्रीराम यादव ;अनंत प्रकाश पांडे, विशाल रंजन त्रिपाठी, रंजू यादव अभिनंदनएवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंच संचालन का कार्य डॉ नम्रता प्रसाद ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी एवं जनसंपर्क अधिकारी रवि शंकर पांडेय ने दी।