शुभम सिंह
पूरे देश मे कोरोना की खात्मे को लेकर कल से दवा का महाअभियान शुरू हुआ, जिससे लोगो मे खुशी की लहर थी लेकिन बरेली में घरों में डाले गए पर्चो ने लोगो मे भृम पैदा कर दिया है, घरों में डाले गए पर्चो में ये लिखा है कि कोरोना की दवा को कोई भी न लगवाए इसमे कुत्ते और गाय का खून मिला है इसको न लगवाए।
दरअसल बरेली के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में लोगो के घरों में एक पर्चा मिला जिसमे कोरोना से जुड़ी कई बातों का जिक्र था, पर्चे में लोगो से अपील की गई थी कि कोरोना दवा वो न लगवाए क्योकि इसमे कुत्ते और गाय का खून मिला है जिसको हिंदुस्तानी इजाजत नही देता है, कोरोना बीमारी को भी फर्जी करार दिया गया जिसमें बताया गया कि कोरोना बीमारी सरकार और डब्लूएचओ की साजिश है, दरअसल कोरोना देश मे है ही नही, इस पर्चे को लेकर लोगो मे एक बार फिर भय की स्थिति बन गई है, इस तरह के पर्चे आधा दर्जन से अधिक घरों में डाले गई है, लोगो ने पर्चो को पुलिस को सौप दिया है, लोगो की मांग है कि वो इस तरह की करतूत करने वालो के खिलाफ सख्त करवाई करे।