शुभम सिंह
बरेली एसएसपी के रूप में इंटर टॉपर की छात्रा भूमिका चंद्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निस्तारण के भी आदेश दिए। इस दौरान एक दिन की एसएसपी भूमिका ने महिला फरियादियों की समस्याओं को सुना और उन पर कार्यवाही के आदेश दिए। वही जिले के एसएसपी रोहित सजवाण और उनका स्टाफ सांकेतिक एसएसपी का साथ बखूबी देता नजर आया।
यहां भी सांकेतिक एसएसपी भूमिका के सामने वास्तविक एसएसपी की तरह की स्टाफ ने समस्याएं रखी और अपने कप्तान के आदेश का इंतजार किया।आपको बता दे कि हाल में सरकार ने बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना के तहत बेटियों को अधिकारियों की सांकेतिक भूमिका निभाने के आदेश जारी दिए है।
यूपी सरकार ने जिस तरह इंटर -हाईस्कूल के टॉपर छात्राओं को सांकेतिक रूप से एक दिन की प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई है। उस का रिजल्ट भले ही एक दिन में ना दिखे लेकिन यह तय की प्रदेश में सरकार की इस पहल से महिलाओं का मनोवल बढेगा।