पूछताछ में उसने बताया कि प्रधानी चुनाव के कारण देसी तमंचे की मांग बढ़ जाती है। इसलिए किला क्षेत्र में छुपकर तमंचे बना रहे थे। आरोपी के पास से पांच निर्मित देशी तमंचे (तीन तमंचे देसी 12 बोर व दो तमंचा देसी 15 बोर), तीन अर्द्ध निर्मित तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सनी, उप निरीक्षक विकास यादव, उप निरीक्षक अजय कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक अजय सिंह, कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल पप्पन कुमार, कांस्टेबल सूर्य प्रताप व होमगार्ड लालाराम शामिल थे।