शुभम सिंह
यूं तो सारे हिंदुस्तान में रेलवे की जमीन पर हमेशा ही अतिक्रमण होता रहा है लेकिन इस बार रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बोर्ड की खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण को पूरी तरह साफ करने का मन बना लिया है.
इसी के चलते बरेली के थाना बारादरी स्थित रेलवे माल यार्ड की जमीन के इर्द गिर्द कबाड़ियों व लकड़ी कारोबारियों ने अवैध कब्जा कर रखा था. उसको लेकर इज़्ज़तनगर मण्डल के डीआरएम के आदेश पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया.
इस दौरान अतिक्रमणकारी जनता ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने आई टीम का कोई विरोध नही किया क्योंकि जनता खुद जानती है कि उसके द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. जनता ध्वस्तीकरण का मूकबधिरों की तरह खड़ी तमाशा देखती रही, इस दौरान रेलवे पुलिस फोर्स, जीआरपी, व रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कई अधिकारी व इंजीनियर मौजूद रहे।
श्याम गंज रेलवे यार्ड से लेकर इज़्ज़तनगर रेलवे स्टेशन तक कि दूरी लगभग 2 किमी0 में रेलवे लाइन के दोनों तरफ सैंकड़ों जगह अवैध कब्जे किये हुए थे. जिनको लेकर जीआरपी, आरपीएफ सिविल पुलिस, एसीएम स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। व भविष्य में अतिक्रमण न करने को लेकर जनता को जागरूक कर चेतावनी दी गई। वही कार्य स्थल पर मौजूद किसी भी अधिकारी ने कोई भी बयान देने से साफ इंकार किया।