फैजाबाद मंडल कारागार के अधीक्षक बृजेश कुमार ने एक सराहनीय पहल शुरू की है।महिला बंदियों को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटिशियन ट्रेनिंग कोर्स का शुभारंभ किया है। यह ट्रेनिंग 1 हफ्ते की है जो शहर की जानी मानी ब्यूटीशियन सिमरन दे रही हैं।
फैजाबाद मंडल कारागार में शुरू हुआ ब्यूटिशियन ट्रेनिंग कोर्स। महिला बंदियों के लिए वरदान साबित हो इस इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए मंडल कारागार के अधीक्षक बृजेश कुमार ने महिला बंदियों को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए ब्यूटिशियन ट्रेनिंग कोर्स करवाने का जिम्मा उठाया ताकि जेल से छूटने के बाद महिला बंदी अपने जीवन यापन के लिए ब्यूटी पार्लर खोल सके।इस दिशा में शहर की जानी मानी ब्यूटीशियन सिमरन को इस ट्रेनिंग के लिए जिम्मेदारी दी गई।
सिमरन ब्यूटीशियन कोर्स के बैनर के तले 1 हफ्ते की ट्रेनिंग का कोर्स महिला कारागार में शुरू किया गया जिसमें 25 महिला बंदी ब्यूटिशियन ट्रेनिंग कोर्स कर रही है। उन्हें ब्यूटी के टिप्स दिए जा रहे हैं कि किस तरह से महिलाओं को मेकअप देने में सक्षम साबित हो। जेल से छूटने के बाद समाज में इनके प्रति अक्सर दुर्भावनाएं देखी जाती है इसको देखते हुए मंडल कारागार में यह प्रशिक्षण अपने आप में अनूठा माना जा रहा है ताकि जेल से छूटने के बाद महिलाएं किसी पर बोझ ना बने और अपना रोजगार करके अपना जीवन यापन कर सके
-दीपक श्रीवास्तव