कई देशों में कोहराम मचाने के बाद कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश में पैर पसार रहा है. एक तरफ जहां ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, तो वहीं, दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी का कहर भी जारी है. इन सबके बीच, शुक्रवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. राजधानी दिल्ली में निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटने के महज चार दिन बाद ही लोगों का दम एक बार फिर से घुटने लग गया. दिल्ली में AQI फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि जब तक बहुत जरूरी नहीं हो तब तक प्रदूषित हवा में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए
दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली से सटे नोएडा का तो हाल और बुरा हो गया है नोएडा में पीएम 10 का स्तर 570 पहुंच गया है, जोकि बेहद गंभीर कैटेगरी में है. आज सुबह दिल्ली में पीएम 2.5 लेवल ओवरऑल 425 के स्तर पर पहुंच गया. यह गंभीर कैटेगरी में है. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI का लेवल 469 दर्ज किया गया है, जबकि विवेक विहार में एक्यूआई 466 दर्ज किया गया.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई थी. एक्यूआई लेवल 387 मिला था. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, पीएम 2.5 और पीएम 10 की कैटेगरी ‘बहुत खराब’ थी. वहीं, गुरुवार को नोएडा की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन 525 पर एक्यूआई के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में पाई गई थी. इसके अलावा, गुरुग्राम में एक्यूआई 344 के साथ ‘बहुत खराब’ दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले रविवार को दिल्ली-एनसीआर बादल छाएंगे और हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. जोकि अगले 2 दिन यानी मंगलवार तक बना रहेगा. माना जा रहा है कि इससे फिर से सर्दी बढ़ सकती है.