चंडीगढ़ नगर निगम में अगले पांच साल किस की सत्ता रहेगी, यह कुछ ही देर में पता चल जाएगा। सोमवार सुबह नौ बजे से शहर के नौ केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई है। दोपहर करीब 12 बजे तक लगभग सभी सीटों पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पढ़ें पल पल के अपडेटस..
चंडीगढ़ नगर निगम) चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं.पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह चुनाव भी बेहद खास माना जा रहा है. चंडीगढ़ नगर निगम के कुल 35 वार्ड में 24 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.इन वार्ड में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. नतीजों की ताजा अपडेट आपको आजतक.इन पर मिलेगी.
किस वार्ड से कौन सी पार्टी जीती
अबतक 17 , 21, 25, 1 से आम आदमी पार्टी जीती.वार्ड नंबर 5 और 13 से कांग्रेस जीती.वार्ड नंबर 9 से बीजेपी की जीत.
वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस जीती
चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस की उम्मीदवार दर्शना जीतीं, उन्होंने भाजपा की नीतिका गुप्ता को 2737 मतों से हराया.
बीजेपी को बड़ा झटका, मेयर को AAP उम्मीदवार ने हराया
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी ने बड़ा झटका दिया है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने चंडीगढ़ के बीजेपी पार्टी के मेयर को हराया. वार्ड नंबर 17 से 828 वोटों से आम आदमी पार्टी के दमनप्रीत ने मेयर रविकांत को हरा दिया है.
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का पहला नतीजा आया, AAP उम्मीदवार की जीत
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का पहला नतीजा आ गया है. इसमें AAP उम्मीदवार जसविंदर कौर ने करीब एक हजार वोटों से जीत दर्ज की है. वह वार्ड नंबर एक से चुनाव लड़ी थीं.