बिहार में युवक की हत्या के शक में महिला को निर्वस्त्र करके पीटा

नितिन उपाध्याय/रवि..बिहार राज्य के जनपद भोजपुरीया के बिहिया में एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसमें एक युवक की हत्या करने के शक में एक महिला को निर्वस्त्र करके सरेआम पिटाई करके उसे सड़कों पर घुमाया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना पर पटना के आईजी ने स्थानीय पुलिस की लापरवाही पर सख्ताई बरतते हुए एसएचओ और आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

इस मामले में पटना के आईजी ने जनपद के पुलिस कप्तान को जांच के आदेश दे दिए है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए है। यह मामला बिहिया के रेलवे स्टेशन के पास का है जहां पर विमलेश नाम के एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही थी कि युवक की हत्या कर दी गयी है।

स्टेशन के पास रहने वाली एक महिला को विमलेश के रिश्तेदारों और सैंकड़ों लोगों ने हत्या के शक में पिटाई कर दी और उसके कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र करके उसे सड़क पर घुमाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान भीड़ ने ट्रेनों पर भी पथराव भी किया है।

पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि मामला बिगड़ने पर पुलिस द्वारा हवाई फाइरिंग भी करनी पड़ी उसके बाद भीड़ को तितर बितर किया गया, हालांकि उग्र भीड़ ने पुलिस के ऊपर जवाबी पथराव किया गया। पुलिस कप्तान का कहना है कि इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गयी है और शिनाख्त करके दोषियों को जेल भेजा जा रहा है।   

  

News Reporter
error: Content is protected !!