बिजनौर। दबंगों द्वारा भागवत कथा के दौरान उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। भगवान कृष्ण की चल रही भागवत कथा में गांव के ही चार दबंगों ने शराब के नशे में भागवत कथा सुन रहे भक्तों के साथ और प्रवचन करने वाले पंडित के साथ मारपीट कर डाली।
इतना ही नहीं गांव के चार शराबी दबंग युवकों ने हाथों में बेल्ट और डंडे लेकर भागवत कथा सुन रहे भक्तों को पीटना शुरू कर दिया। साथ ही पंडाल में रखे सारे सामान को तहस-नहस कर उठा कर फेंक दिया। इस घटना में छः लोगों के चोटे आई हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट का लाइव वीडियो भी वायरल हो रहा है।
दरअसल बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव बरुकी में बीती रात भागवत कथा का पाठ चल रहा था। इसी दौरान गांव के 4 दबंग युवक शराब के नशे में वहां पहुंचे और भागवत कथा सुन रहे भक्तों के साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं दबंगों ने कथा सुना रहे पंडित को भी नहीं छोड़ा। शराबी दबंग युवकों ने हाथों में बेल्ट और डंडे लेकर भागवत कथा सुन रहे भक्तों को पीटना शुरू कर दिया।
साथ ही पंडाल में रखे सारे सामान को तहस-नहस कर उठा कर फेंक दिया। दबंगों द्वारा शराब के नशे में चूर होकर मचाए गए इस उत्पात में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस घटना में विनीत कुमार के छोटे भाई अमित गोयल और उनका बेटा विवेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए है।
इस घटना को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पर बरुकी गांव में भागवत कथा के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर एसपी देहात संजय कुमार व थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम को पूरी घटनाक्रम की जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।