
आम आदमी पार्टी अरविन्द केजरीवाल के सरंक्षण में भ्रष्ट भाजपा पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल करके भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के पूरक होने की भूमिका निभा रहे है।- हारुन यूसूफ
दिल्ली कांग्रेस मांग करती है कि केजरीवाल दिल्ली में 300 यूनिट बिजली फ्री, युवाओं को 7000 रुपये बेरोजगारी भत्ता और किसानों को ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन फ्री दे।- हारुन यूसूफ
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री श्री हारुन यूसूफ ने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे की पूरक की भूमिका निभा रहे है क्योंकि आगामी दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा जिन भ्रष्ट निगम पार्षदों को अपनी पार्टी से निकाल रही है, आम आदमी पार्टी उन भ्रष्ट निगम नेताओं को अपनी पार्टी की सदस्यता देने में प्राथमिकता दिखा रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुखिया अरविन्द केजरीवाल जिन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन की दुहाई देकर दिल्ली की सत्ता हासिल की थी, अब आधे से अधिक मंत्री और विधायक जो अपराधिक मामलों में लिप्त है उनको बचाने का काम कर रहे है। संवाददाता सम्मेलन में श्री हारुन यूसूफ के साथ श्री परवेज आलम भी मौजूद थे।
संवाददाता सम्मेलन में श्री हारुन यूसूफ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली छोड़ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए यहां के लोगां को गुमराह करने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री, रोजगार गांरटी और बेरोजगारी भत्ता देने जैसे वायदे करके सीधा सत्ता हथियाने का हथकंडा अपना रहे है, जबकि उन्हें पिछले गोवा के परिणामों पर ध्यान देना चाहिए जिसमें उनके उम्मीदवारां जमानत जब्त हो गई थी।
श्री यूसूफ ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल अपनी सभी योजनाऐं विज्ञापनों के जरिए चलाते है, ताकि सरकार की उपलब्धियां वास्तविकता की जगह विज्ञापनों में चमकती दिखाई दें। उन्होंने कहा कि रोजगार देने की बात करने वाले केजरीवाल की दिल्ली में सच्चाई आरटीआई के माध्यम उजागर हुई कि उन्होंने 6 सालों में मात्र 440 लोगों को रोजगार मुहैया कराया, जबकि दिल्ली सरकार द्वारा जारी जॉब पोर्टल पर 18 लाख से अधिक बेरोजगारों ने आवेदन किया।
श्री हारुन यूसूफ ने अरविन्द केजरीवाल से दिल्ली कांग्रेस की ओर से मांग रखी कि उत्तराखंड और गोवा में बेरोजगारी भत्ता और 300 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा की बजाए