पश्चिम बंगाल चुनाव में फतह हासिल करने के मकसद से बीजेपी ने एक बड़ा दांव खेला है। टीएमसी को टक्कर देने के लिए बंगाल चुनाव के उम्मीदवारों के लिए जारी हुई तीसरी सूची में बीजेपी ने पत्रकार और अर्थशास्त्रियों को टिकट दिया है।
इकॉनोमिस्ट अशोक लाहिरी और पत्रकार व राज्यसभा सदस्य, स्वप्न दासगुप्ता बंगाल में बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए तीसरी सूची की घोषणा रविवार को की गई।
अशोक लाहिरी, जो कि साल 2002 से 2007 के बीच भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे हैं, और 15वें वित्त आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं. अशोक लाहिरी अलीरुद्रपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। स्वप्न दासगुप्ता जिन्हें 2016 में राज्यसभा सदस्य मनोनित किया गया था, वे तारकेश्वर से बीजेपी उम्मीदवार होंगे।
पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी द्वारा उम्मीदवार बना जाने के बाद स्वप्न दासगुप्ता ने ट्वीट किया और लिखा कि, बीजेपी की ओर से पश्चिम बंगाल की तारकेश्वर सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। तारकेश्वर बंगाल की सांस्कृतिक विरासत का केंद्र है. मैं सोनार बंगाल अभियान के लिए काम करने को लेकर उत्साहित हूं।
गौरतलब है कि 14 मार्च को बीजेपी ने बंगाल चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें बाबुल सुप्रियो, अशोक लाहिरी और स्वप्न दासगुप्ता समेत कई चर्चित नाम शामिल हैं।