वाराणसी। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार तो निरन्तर कार्य कर ही रही है लेकिन बहुत से समाज के लोग भी अपनी परवाह किए बगैर तन मन धन से लोगों की सेवा कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता और केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य बरुण पाण्डेय ने दिल्ली में रहते हुए अपने सहयोगियों से कहकर लाकडाऊन की अवधि शुरू होने से अब तक लगातार अपने क्षेत्र के गरीबों और असहायों को राहत सामग्री का वितरण करा रहे हैं। यही नहीं बरुन पाण्डेय के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम गांव गांव पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूकता और गांव को सेनेटाइज कराने के काम में लगी हुई है। उनकी टीम गांव के लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका समाधान कर रही है। सभी व्यक्तियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सम्बन्ध में भी उनको समझाया जा रहा है। ठीक से रहने और अपने आसपास सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की बात भी समझाई जा रही है।टीम यह भी कहती है कि अगर आप को यहाँ पर अन्य किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमे बताईये हम उसका शीघ्र ही निस्तारण करायेंगे।
कोरोना वायरस महामारी में केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड सदस्य, राष्ट्रीय सहसंयोजक मीडिया प्रकल्प और विभाग, राष्ट्रीय सह संयोजक नव बंगा,वरुण कुमार पांडेय ने अनेको विधानसभाओं में राहत सामग्री वितरण करवाए, जमानिया विधानसभा में लगभग, 500 परिवार तक एक हफ्ते का राशन पहुंचवा और मास्क , सेनिटाइजर वितरण करवा के सबको सुरक्षित रहने की अपील की।
उसी कार्यक्रम में विधानसभा सैदपुर के अनेक गांव में राशन वितरण करवाने का काम किए जिसमें, मुड़ियार, ककरही, भीतरी, सैदपुर, देवकली, सिधौना, सदात, सिर्गीठा, अनैनी, सिंगारपुर, मैधा, अनेकों बस्ती , बसफोर वा बस्ती , और मुड़ियार गांव में सेनिटाइज करवाया और गांव में दुकानदारों, बच्चो को सेनिटायजर बटवाए। 500 परिवार तक पहुंच चुके आगे और बाटने के लिए तैयार है इस सब कार्यक्रम का नेतृत्व वरुण पांडेय के करीबी आशीष श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष हिंदु युवा वाहिनी सैदपुर द्वारा किया जा रहा है।
आशीष श्रीवास्तव के अलावा सूरज मोदनवाल, सूरज बरनवाल, अंकित, बंटी, अभिषेक, अभिषेक मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, राजू सोनी,
,मोहित मिश्रा, अजीत जायसवाल, शुभम, रितिक, शिवम्, राहुल, सौरभ, कौशल, शिवम वर्मा, राजकुमार, बृजेश, अमित, आशीष लोहिया, अभिषेक, बिक्की, साहिल, सत्यम चतुर्वेदी, अभिलेश, अरविंद, प्रदीप, सोनू, सूरज, आकाश, अजीत जायसवाल उनके साथ बढ़ चढ़ कर साथ दे रहे हैं।