कोरोना के खिलाफ जंग में गाजीपुर के युवा बीजेपी नेता वरुण पांडेय लगातार कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं। पिछले 40 दिनों से अधिक समय से वे जरुरमंदों को भोजन के अलावा राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा अन्य जरुरत की सामान जैसे – डिटॉल और मास्क भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने घर में ही रहकर तमिलनाडु में फंसे अपने लोगों की मदद की है।
दरअसल, वरुण पांडेय को जानकारी मिली कि उनके क्षेत्र के रहने वाले ओमकार उपाध्याय, उनकी पुत्र वधु रीता उपाध्याय, पौत्री खुशी उपाध्याय एवं दो अन्य लड़के तमिलनाडु के तिरुपर शहर में फंसे हुए हैं। लॉतडाउन की वजह से उन्हें राशन की समस्या हो रही है फौरन उन्होंने अपने प्रशासन को इस बात से अवगत कराया, जिसके बाद प्रशासन ने पीड़ितों को राशन पहुंचाकर उनकी मदद की। वरुण पांडेय के आदेशानुसार पीड़ित परिवार को 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो रिफाइन तेल, सरसों का तेल समेत अन्य जरुरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई।
वहीं वरुण पांडेय द्वारा मदद पाकर उपाध्याय परिवार खुश है, वह प्रशासन के साथ-साथ वरुण पांडेय को आशीर्वाद दे रहा है। इसके अलावा इस घटना को गाजीपुर के युवा सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता वरुण पांडेय की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं