चमोली में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र में भ्रमण एवं जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विभिन्न सड़कों का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी उस क्षेत्र की जनता ने सांसद का ढोल नगाड़ों फूल मालाओं से स्वागत किया। गढ़वाल सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय भ्रमण का शुभारंभ कर्णप्रयाग के सिमली से किया। उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 2.9 किलोमीटर लागत 202•26 लाख केदारूखा बसक्सादी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया।
उसके बाद उन्होंने 2.5 किलोमीटर लागत 156.98 लाख भटोली उज्जलपुर मोटर मार्ग का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। सांसद तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 12 किलोमीटर लागत 850,00 लाख बकरिया बैण्ड से चिमट मोटर मार्ग का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। तत्पश्चात शाम को सांसद तीरथ सिंह रावत ने विकासखंड पोखरी में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत उडामाण्डा रौता चौड़ी मोटर मार्ग का लोकार्पण किया।
चमोली के गांवों में आदिबद्री, सेमीग्वाड, विनगढ, देवस्थान में भ्रमण के दौरान संसाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनकर तैयार हुए विभिन्न मोटर मार्गों के उच्चीकरण होने से गांवों के ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ मिले जिससे गांवों में यातायात सुविधा से आवाजाही सुगम होगी। गांव में स्वरोजगार के नये अवसर मिलेंगे इस दौरान उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर कहा केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को धुएं और अंधेरे से मुक्त कराया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान से बेटियों की सुरक्षा और स्वच्छता अभियान से देशभर में जो जागृति पैदा कियी है हर गांव को सड़कों जुड़ने व बेहतर स्वस्थ और बेहतर शिक्षा की सुविधा मिले ये सरकार का प्रयास है।
संसाद तीरथ सिंह रावत ने कहा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पहला लक्ष्य सड़कों के माध्यम से गांव- गांव को जोड़ना है।साथ ही किसानों की आय दोगुनी हो इस ओर सकारात्मक पहल शुरू है।सभी को इसका लाभ लेना चाहिए। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जहां सारा विश्व त्रासिद है वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक पैकेज की घोषणा कर विभिन्न आयामों को आगे बढ़ाने में मदद मिली वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से देश के सभी गरीबों एवं प्रवासियों को नवंबर माह तक 5 किलोग्राम राशन एक किलो ग्राम दाल देने की घोषणा कर गरीबों की मदद कर रहे हैं।
भ्रमण के दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट, भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट, कर्णप्रयाग विधानसभा विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पोखरी बीरेंद्र पाल भण्डारी, नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सती मीडिया प्रभारी महावीर रावत, संसाद प्रतिनिधि मातबर रावत, रौता ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा, थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी, एस आई सुधा विष्ट पीएमजीएसवाई अधिशासी अभियंता तनुज कामवोज जेई संदीप रावत,जेई विपिन रावत, सुभाष राव ,धीरेन्द्र,राधा रावत, विक्रय सिंह, भरतसिंह,भरत चौधरी, विजयपाल रावत, मयंक पंत पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजपाल बर्त्वाल आदि मौजूद रहे।