नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के सोशल मीडिया विभाग ने आज दिल्ली के सोशल मीडिया पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बैठक नई दिल्ली के डाॅ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित की। बैठक को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन एवं केन्द्र राज्य मंत्री के.जे. एल्फांस ने संबोधित किया। बैठक की विशेषता यह रही कि उपस्थित नेताओं ने कार्यकर्ताओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिये।
इस बैठक के आयोजन में सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी प्रत्युष कंठ, सह-प्रभारी नीलकांत बख्शी एवं प्रमुख पुनीत अग्रवाल ने प्रमुख भूमिका निभाई। अपने उद्घाटन भाषण में मनोज तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया समाज में जनजागरण एवं परिवर्तन का एक शक्तिशाली माध्यम है पर इसका उपयोग करते हुये हमें यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि हमारी डाली हुई किसी भी जानकारी से समाज में अशांति और अस्थिरता न फैले।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह नियमित रूप से भाजपा की अधिकारिक सोशल मीडिया टीम से संवाद बनाये रखें और समाजिक व राजनीतिक चेतना के विषयों को उठाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार में भी सहयोग दें।