दिल्ली में इजरायली दूतावास के सामने कुछ देर पहले जोरदार धमाका हुआ. खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि धमाके में कई गाड़ियों के शीशे फूटे मिले। फिलहाल अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
धमाके की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गई हैं. दिल्ली पुलिस का मानना है ये लो इंटेंसिटी का ब्लास्ट है. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. फ़िलहाल मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम जुट गयी है.