संतोषसिंह नेगी/ चमोली / राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सहाकारिता, प्रोटोकाल, दुग्ध विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने गुरूवार को बार्डर एरिया डेवलपमेंट प्लान के तहत प्रस्तावित एवं संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने प्रस्तावित कार्यो को समय से पूर्ण कराने एवं कार्य पूरा होने पर उपयोगिता प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित कर पात्र लोगों को योजनाओं से लाभांवित करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, एसपी यशवंत सिंह चैहान, सीडीओ हसांदत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राॅय सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।