बिस्मिल्लाह खान अयोध्या। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया जताते कहा कोविड काल में चरमराई अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने हेतु असाधारण बजट की जरूरत थी परंतु ऐसा करने में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही बजट पूरी तरह निराश करने वाला है सरकार गरीबों के हाथों में पैसा देना पूरी तरह से भूल गई है.
आज पेश हुआ बजट देश को निजीकरण की ओर ले जा रहा है मोदी सरकार ने भारत की संपदा अपने कारोबारी मित्रों को देने का फैसला लिया है पहले से उन्होंने रेलवे,एयर इंडिया,भारत पैट्रोलियम और अन्य तमाम चीजों को बेचा है और यह बजट स्पष्ट संकेत दे रहा है कि भविष्य में और किन-किन चीजों को बेचा जाएगा।
उदाहरण स्वरूप जैसे पाइपलाइन,स्टेडियम,रोडवेज और वेयरहाउस आदि। इनकम टैक्स स्लैब छूट की सीमा ना बढ़ाकर आम आदमी को कोई राहत नहीं दी गई जोकि इस भयंकर महंगाई के दौर में बहुत कष्टकारी है वर्तमान बजट ने किसान,महिला,मिडिल क्लास,मजदूर और आम आदमी के लिए कुछ खास नहीं है कुल मिलाकर बजट पूरी तरह से निराशा पूर्ण है.