
नितिन उपाध्याय/रवि.भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का कमजोर आयरलैण्ड के खिलाफ होने वाले दो T20 मैचों में खेलना लगभग तय है लेकिन मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज अंबाती रायडू यो यो टेस्ट पास करने में सफल नहीं हुए है उनका इंग्लैण्ड दौरे पर जाना तय नहीं है।BCCI के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि इंग्लैण्ड दौरे पर जाने के लिए लगभग सभी खिलाडियों ने यो यो टेस्ट पास कर लिया है।लेकिन अंबाती रायडू ही टेस्ट पास करने में सफल नहीं हुए है।
आपके बता दें कि अंबाती रायडू ने करीब डेढ़ साल बाद भारतीय वनडे टीम में जगह बनायी थी लेकिन यो यो टेस्ट में यह दिग्गज फेल हो गया। आईपीएल मे चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले इस बल्लेबाज ने 43.00 की औसत से 602 रन बनाए थे।आईपीएल 2018 में अपनी नायाब बल्लेबाजी का नमूना पेश करने के बाद रायडू यो यो टेस्ट में फेल हो गया जिसके बाद यह दिग्गज बल्लेबाज अब इंग्लैण्ड में होने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं रहेगा।इससे पूर्व भारत के लगभग सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने यो यो पास करने के बाद इंग्लैण्ड में होने वाली सीरीज के लिए अपना टिकट कटा लिया है।