फैजाबाद में CBI का छापा, अधिकारियों में मचा हड़ंप

फैजाबाद/आज शुक्रवार को फैजाबाद के कैंटोमेंट बोर्ड कार्यालय पर सीबीआई की लखनऊ टीम ने छापा मारा और कार्यालय के अभिलेखों की पड़ताल की। लखनऊ की 8 सदस्य सीबीआई टीम ने लगभग 11 बजे कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान सीबीआई टीम लगभग 3:30 घंटे कैंटोमेंट बोर्ड के कार्यालय के अभिलेखों की सघन पड़ताल की।

बताया जा रहा है कि कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिनव सिंह पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप है जिसको लेकर मिलिट्री इंटेलिजेंस भी साथ दिखी। सीबीआई टीम को सूत्रों से जानकारी मिली थी आर्मी एरिया परिसर में स्थित कैंटोनमेंट बोर्ड में करोड़ों का घपला किया जा रहा है जिसको लेकर आज सीबीआई टीम लगभग 11 बजे कार्यालय पहुंची और कैंटोमेंट बोर्ड कार्यालय के अभिलेखों की पड़ताल की इस दौरान मिलिट्री इंटेलिजेंस के भी अधिकारी मौजूद रहे।सीबीआई के छापे की खबर सुनकर विभाग के सभी अधिकारियों की नींद उड़ी रही।

इसके अलावा 8 सदस्यी सीबीआई की टीम के छापे की खबर सुनकर जनपद के सभी अधिकारियों की नींद उड़ी रही। हर विभाग का अधिकारी समय से अपने विभाग में मौजूद रहा।इसके अलावा छापे की खबर से जनपद के सभी विभागों में गजब का अनुशासन और सफाई की झलक देखने को मिली।जब तक फैजाबाद में सीबीआई की टीम रही तब तक सभी सरकारी विभागों में हड़कंप मचा रहा।

 

दीपक श्रीवास्तव

 

News Reporter
error: Content is protected !!