![पंजाब में हड़कंप, अनाज के गोदामों पर सीबीआई की छापेमारी](https://namamibharat.com/wp-content/uploads/2021/01/4-2-e1611909478175-619x385.jpg)
सीबीआई ने पंजाब और हरियाणा में अनाज के गोदामों पर छापे मारे हैं. पंजाब में 40 जगह तो वहीं हरियाणा में दस स्थानों पर छापे मारे गए हैं. पंजाब में ऐसा पहली बार हुआ है जब सीबीआई ने एक साथ कई जगह छापे मारी की है.
रेड के दौरान सीआरपीएफ भी तैनात की गई है. सीबीआई टीमों की तरफ से 2019-20 और 2020-21 के दौरान गेहूं और चावल की खरीद के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। हरियाणा के सिरसा में एफसीआई के गोदामों में सीबीआई की टीमों के पहुँचने पर हड़कंप मच गया.