
कन्हैया लाल यादव/बलरामपुर। व्यापारियों की सुरक्षा और समस्याओं के समाधान को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों को पूर्ण सजगता और सुरक्षित व्यापार करने के लिए दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, सामूहिक चौकीदार रखने और कैशलेस प्रणाली अपनाने का सुझाव और व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए दूर करने का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियोंऔर सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में व्यापारियों की सुरक्षा और उनकी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी उतरौला मनोज कुमार यादव ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारिंयों को आश्वस्त करते हुए बताया कि पुलिस की गस्त समय-समय पर होती रहेगी, जिससे कि व्यापारी भाईयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी बन्धु अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवायें, जिससे आने-जाने वाले अराजकतत्वों पर नजर रखी जा सके। मनोज कुमार ने सुझाव दिया कि व्यापारीगण नगद पैसे लेकर चलने से बचें और नियमित रुप से अपने आने-जाने के रास्तों को बदलते रहें। क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कर्मवीर सिंह ने सभी व्यापारी बन्धुओं को सामूहिक रुप से चौकीदार की भी व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया। उ0प्र0 जिला उद्योग महामंत्री शिवकुमार द्विवेदी ने कहा कि सड़कों पर बैरिकेडिंग करने से बलरामपुर में जाम की समस्या से काफी निजात मिली है। तुलसीपुर के व्यापारी रुपचन्द गुप्ता ने सुझाव दिया कि तुलसीपुर के मेन मार्केट में भारी वाहनों के अन्दर आने पर प्रतिबन्ध लगाया जाये, जिससे कि जाम की समस्या से निजात मिल सके और कस्तूरबा गाँन्धी इण्टर कालेज पर छुट्टी के समय पुलिस की ड्यूटी लगायी जाये, जिससे की छींटाकशी करने वाले शोहदों पर लगाम लग सके। तुलसीपुर के व्यापार मण्डल के मीडिया प्रभारी जयसिंह ने बताया कि तुलसीपुर में 18 वर्ष से कम उम्र में ई-रिक्सा चलाने वालो पर भी नकेल कसने की जरुरत है। शैलेंद्र कुमार सिंह ने व्यापारी बन्धुओं से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील करते हुए सभी व्यापारी बन्धुओं से आमंत्रित सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।