तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेंत 14 लोग सवार थे। इस हादसे के बाद अभी तक 8 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा चार शव बरामद किए गए हैं। हादसे में घायल हुए CDS रावत को लेकर चल रहीं तमाम अटकलों के बीच सेना से जुड़े पूर्व अधिकारी ने उनके निधन की जानकारी देते हुए श्रद्धांजलि तक दे डाली।
पूर्व ले. जनरल एच एस पनाग ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए RIP लिख दिया। बताते चलें कि आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ। गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए पहुंचाया गया है। बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ ऊटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।
हादसे की खबर के बाद दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई। जिसमें एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल हुए। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानकारी दी।