संतोष नेगी/ भारतीय जनता पार्टी की कोरोना वायरस के सम्बंध में चमोली से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ज़िला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट ने जिले के सभी पदाधिकारियों की बैठक ली उन्होंने कहा कि जब पूरा देश कोरोना महामारी से ग्रस्त है ऐसे मे भाजपा संगठन विपरीत परिस्थितियों में भी जनता के बीच जाकर मदद करने का कार्य कर रहे हैं कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति इस दौर में भूखा न रहें । उसको खाद्यान्न तथा दवाइयां उचित समय पर मुहैया कराई जाए सभी कार्यकर्ताओ को इस मुसीबत की घड़ी मे गांव गांव जाकर लोगों की मदद करनी चाहिए
बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा है कि सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर स्तर पर मह्त्वपूर्ण कार्य कर रही है लेकिन सभी को लॉकडाऊन का कड़ाई से पालन कर महामारी को रोकने में मदद करनी चाहिए
कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा है कि इस मुस्किल समय में दूरस्थ स्थानों तक किसी भी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी केवल आवश्यक निर्देशों का पालन करने की जरुरत है इस अवसर पर सभी मण्डल अध्यक्ष,जिले के पदाधिकारी, जिला प्रभारी विजय कप्रवान ,प्रदेश सचिव आदेश चौहान, जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत भी जुडे रहे ।सभी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए जिला अध्यक्ष की सराहना कियी संचालन जिला महामंत्री नवल भट्ट व समीर मिस्रा ने किया।