सन्तोषसिंह नेगी/ चमोली में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय, कन्ट्रोल रूम, एमसीएमसी कार्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर निर्वाचन व्यवस्थाओं/कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि जो भी शिकायत प्राप्त होती है, उस नंबर को रजिस्टर में नोट करने के साथ ही तत्काल निस्तारण हेतु कार्यवाही की जाय। मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित समाचारों की गहनता से निरीक्षण करने के साथ ही बिना अनुमित के विज्ञापन प्रकाशित करने और पेड न्यू पर विशेया ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को पूरी तरह से निर्वाचन मोड में आकर सौपें गये दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने तथा आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया, सीटीटो/व्यय लेखा नोडल अधिकारी वीरेन्द्र कुमार एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत भी मौजूद थे।
राज्य में पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को मतदान सपंन्न किया जाना है। चमोली जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 555 मतदेय स्थल बनाये गये है, जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा के 206 मतदेय स्थल, थराली विधानसभा में 178 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा में 171 मतदेय स्थल शामिल है। जिले में सबसे दूरस्थ मतदेय स्थल डुमक है, जिसकी दूरी 24 किलोमीटर तथा दूसरा दूरस्थ मतदेय स्थल कनोल है, जिसकी दूरी 12 किलोमीटर है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा बद्रीनाथ में 51,609 पुरूष, 48,292 महिला व अन्य 01 मतदाता सहित कुल 99,902 मतदाता है। विधानसभा थराली में 51,310 पुरूष, 48,606 महिला, अन्य 01 मतदाता सहित कुल 99,917 मतदाता है। जबकि विधानसभा कर्णप्रयाग में 45,962 पुरूष, 45,422 महिला मतदाता सहित कुल 91,384 मतदाता है। इस प्रकार चमोली जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक 1,48,881 पुरूष, 1,42,320 महिला, अन्य 02 मतदाता सहित कुल 2,91,203 मतदाता पंजीकृत है। इसके अलावा अभी फार्म-6 पर प्राप्त नये आवेदनों के पंजीकरण की कार्यवाही गतिमान है।