संतोष नेगी/ शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर जनपद चमोली के 80 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। सोमवार को मा0 विद्यालयी शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने राइका गोपेश्वर में शिक्षकों को इस सम्मान से सम्मानित किया।
मा0 शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक समाज की दशा और दिशा प्रदान करते है और शिक्षक होना स्वयं में ही एक सम्मान है। राइका गोपेश्वर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में पहुूचने पर स्कूल के छात्रों ने मा0 शिक्षा मंत्री का जोरदार स्वागत किया। एनसीसी के छात्रों ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में लक्ष्य बनाकर आगे बढने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द राइका गोपेश्वर में भी वर्चुअल कक्षाएं शुरू की जाएगी। ताकि होनहार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग तथा मेडिकल की कोचिंग की सुविधा मिल सके। समारोह के दौरान मा0 मंत्री ने जनपद के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक के 80 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान के रूप में प्रतीक चिन्ह व शाॅल भेंट किया। इससे पूर्व मा0 शिक्षा मंत्री ने राइका अल्कापुरी में वर्चुअल क्लासेस का उद्घाटन भी किया। यहाॅ पर वर्चुलअल कक्षाओं के माध्यम से जनपद के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिन शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया उनमें प्राधानाचार्य संजय कुमार, प्रधानाध्यापक बाल दत्त कुनियाल, हर्ष लाल आगरी, राकेश रावत, लता झिंक्वाण, हरीश चन्द्र डिमरी, ताजबर सिंह असवाल, संगीता जिल्वाण, दीवान सिंह कण्डेरी, चन्द्र किशोर गिरी, भरत सिंह बिष्ट, राजेश कुमार, सहायक अध्यापक योगेन्द्र सिंह कुंवर, घनश्याम ढौंडियाल, सुरेन्द्र सिंह नेगी, महाजन सिंह बिष्ट, जसपाल सिंह नेगी, बैशाख सिंह रावत, सुरेन्द्र ठाकुर, बीना रानी, जया चैधरी, गीता डिमरी, रंजना बहुगुणा, रान्नू नेगी, अंकिता शर्मा आदि शामिल थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट आदि सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, डीईओ माध्यमिक आशुतोष भण्डारी, डीईओ बेसिक नरेश कुमार हल्दियानी आदि मौजूद रहे।
इसके बाद मा0 शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पांडे ने पीपलकोटी में आयोजित सात दिवसीय बंड विकास मेले में भी शिरकत की। उन्होंने मेला समिति द्वारा रखी गई खेल मैदान की मांग पर युवा कल्याण विभाग को खेल मैदान के लिए डीपीआर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।