पोखरी नगर पंचायत द्वारा गुनियाला गांव के नीचे कूड़ा निस्तारण चयनित को लेकर ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन
जनपद चमोली के पोखरी नगर पंचायत द्वारा गुनियाला गांव के नीचे ग्रामीणों की वन पंचायत की भूमि पर कूड़ा निस्तारण स्थल ,डम्पिग जोन बनाये जाने का गुनियाला के ग्रामीणों ने घोर विरोध किया है गुनियाला गांव की महिलाओं और पुरुषों ने कार्य स्थल पर पहुंच कर विरोध प्रर्दशन किया और अपना विरोध जताया है
ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा विना ग्रामीणों की सहमति वन पंचायत की भूमि पर कूड़ा निस्तारण स्थल पर डम्पिग जोन बनाया जा रहा है जो तर्क संगत नहीं है साथ ही इसी स्थान मुख्यमंत्री चारागाह से पौधरोपण भी किया गया है। जहां पर वन विभाग द्वारा कई बाज के पेड़ लगाये है नगर पंचायत द्वारा यहां पर कूड़ा निस्तारण से वन पंचायत की कहीं नाली भूमि नष्ट बर्वाद हो जायेगा।
वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय रावत का कहना है कि जिलाधिकारी चमोली द्वारा कार्यस्थल पर एक नाली भूमि कूड़ा निस्तारण स्थल ,डम्पिग स्थल बनाये जाने हेतू भूमि दी गयी है उसके अनुसार कार्य किया जा रहा है।
विरोध प्रर्दशन करने वालों में सरपंच माला कण्डारी ,मन्दीश कण्डारी ,प्रबल रावत ,सरस्वती देवी ,शशि देवी माहेश्वरी देवी जशोदा देवी कशतूरा देवी सोनी देवी ,जसमती देवी शाकम्बरी देवी ,गोकूल लाल सिताबू लाल जगदीश सत्येन्द्र कण्डारी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ,