चमोली में पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक

संतोष सिंह नेगी/चमोली..देवभूमि उत्तराखण्ड के जनपद चमोली में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गावों गांवों में जाकर ग्रामीणों के मध्य चमोली पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक कर फोल्डर व कैलेंडर  वितरण किए।

पुलिस अधीक्षक  चमोली के निर्देशन में प्रत्येक रविवार को चमोली में आयोजित की जा रही पुलिस चौपाल के अन्तर्गत  रविवार को चमोली पुलिस के द्वारा ग्राम बसन्त बिहार (गोपेश्वर), ग्राम-किरुली, ग्राम-सोनला, ग्राम-हरमनी, ग्राम-खन्नी, ग्राम-आदिबद्री, ग्राम-सिंहधार, ग्राम-विनायक चट्टी, ग्राम-माणा, घन्तोली में पुलिस चौपाल का आयोजन कर ग्राम निवासियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ ,कन्या भ्रूण हत्या के अपराध सोशल मीडिया फ्रोड ,एटीएम फ्रोड ,साईबर अपराध सम्बन्धित जानकारी एंव सुझाव, नशे के दुषप्रभाव एंव नशे से दूर रहने घरेलू हिंसा, यातायात नियमों का पालन, आपदा के समय क्या करें क्या न करें, महिला एंव बच्चों के विरुद्ध लैगिंग अपराध एंव घरेलू हिंसा साईबर क्राइम, ठगी, विदेशों के नाम पर ठगी, मानव तस्करी सम्बन्धी अपराधों की जानकारी देकर जनजागरूकता के साथ पुलिस द्वारा जागरूकता संबंधी पुलिस फोल्डर व कैलेण्डर वितरित किये गये।

जनपद पुलिस द्वारा आयोजित पुलिस चौपाल में गांवों के ग्रामीणों द्वारा भारी संख्या एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। चमोली पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार को निरन्तर गांवों में ग्रामीणों के मध्य जाकर पुलिस चौपाल का जनहित में आयोजन किया जा रहा है।पूरे जनपद में  पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रही है।

 

News Reporter
error: Content is protected !!