उत्तर प्रदेश के चंदौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था देख प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल भड़क गए. उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को फटकार लगा दी. इस दौरान कृषि अधिकारी को सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी.
मामले में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया है. वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में ठंडा समोसा मिलने पर चकिया से विधायक शारदा प्रसाद भी गर्म हो गए. उन्होंने कहा कि अव्यवस्था को लेकर वह मुख्यमंत्री से वशिकायत करेंगे. विधायक की समोसा दिखाते फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
प्रभारी मंत्री ने इसके बाद अधिकारी को जमकर फटकार लगा दी. उन्होंने कहा कि जब हमारे इस कार्यक्रम में ऐसी स्थिति है तो जनपद के अन्य ब्लॉकों में क्या होगा? इस मामले में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कृषि उपनिदेशक के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र भेजने की चेतावनी दी और सस्पेंड कराने की धमकी भी दी.