बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के जरिए बेहद संवेदनशील कहानी लेकर आए हैं। फ़िल्म में इमोशन-ड्रामा औऱ इसकी कहानी सबसे अलग है और यही इसे सारी मूवीज से अलग बनाती है। हालांकि कमाई के मामले में फिल्म धीरे-धीरे स्पीड पकड़ रही है। वीकेंड पर मूवी ने 5 करोड़ की कमाई की।
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं किया। लेकिन अब फिल्म रफ्तार पकड़ रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया। इस हिसाब से रविवार को मूवी ने अच्छा बिजनेस किया।
‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ ने पहले दिन 3.25 करोड़, दूसरे दिन 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। अभी तक की कुल कमाई की बात करें तो 12.50 करोड़ की कमाई हो चुकी है। दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन छोटे शहरों में फिल्म को ऑडियंस नहीं मिल रहे।
डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की कहानी हटके है। इसमें आयुष्मान खुराना ने एक बॉडी बिल्डर का किरदार निभाया हैं और वाणी कपूर एक जुम्बा टीचर बनी हैं। फिल्म रोमांटिक ड्रामा है लेकिन इसकी आगे की कहानी इसमें नये- नये ट्विस्ट लाती है।दोनों को एक दूसरे से प्यार होता है लेकिन कहानी तब बदलती है जब एक्टर को पता चलता है कि मानवी एक ट्रांसजेंडर महिला है। इस फिल्म में अभिषेक बजाज, कंवलजीत सिंह, गौरव शर्मा, योगराज सिंह और अंजन श्रीवास्तव ने भी काफी अहम रोल प्ले किया हैं।