![भगवान राम की नगरी में पहुँचा रावण, मायावती को सपोर्ट करने का ऐलान](https://namamibharat.com/wp-content/uploads/2018/11/chandrashekhar-rawan-795x385.jpg)
भगवान राम की नगरी में आज रावण पहुंचे और जिला प्रशासन से मुलाकात की। अयोध्या में विहिप की धर्मसभा को लेकर अल्पसंख्यक की पलायन की खबर पर हकीकत जानने अयोध्या पहुंचे थे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण। रावण ने लोकसभा चुनाव में लोगों से मायावती के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की अपील कर दी है यानी चंद्रशेखर उर्फ रावण अब मायावती को सपोर्ट करेंगे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के खिलाफ जमकर आग भी उगली है।
अयोध्या पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण ने कहा कि उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम व धर्मसभा को लेकर मुझे जो न्यूज़ मिल रही थी इस्लाम धर्म के लोगों का पलायन हो रहा है और अयोध्या का माहौल कुछ लोग खराब कर सकते है। ऐसी सूचना मिलने के के बाद वास्तविकता जानने के लिए मैंने अयोध्या आने का निर्णय लिया। सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर इस विषय में बात की पर ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी। हमारा देश लोकतांत्रिक देश है सब की सुरक्षा की जिम्मेदारी संविधान ने दी है।हमारा संगठन लोकसभा चुनाव में कोई भूमिका अदा नहीं करेगा हमारा काम है बहुज समाज को जागृत करना उनके अधिकारों के प्रति उन को एकजुट करना। मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह मायावती के नेतृत्व में चुनाव लड़कर सांप्रदायिक पार्टी को हानि पहुचाने का काम करें। भाजपा जैसे संप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए मेरा प्रयास रहेगा की एक मजबूत गठबंधन हो। बीजेपी कहती है कि वह संविधान को बदलने आए हैं हम ऐसी सरकार बनाएंगे जो संविधान को माने।संविधान के अनुसार चले। ओबीसी एसटी एससी में जितना भी बिखराव था सब 2 अप्रैल के आंदोलन में एक हो गए थे। 2 अप्रैल के आंदोलन में ओबीसी भाइयों ने हमारा बहुत सहयोग किया। चंद्रशेखर ने कहा कि जो संविधान में विश्वास रखते हैं वो सब एकजुट हो रहे हैं।
भाजपा पर आरोप लगाते हुए चंद्रिका ने कहा कि नाकामयाबी छुपाने के लिए नाटक हो रहा है और अब भाग कर भगवान राम की शरण में आए हैं। भगवान राम सबके हैं वह सब की सुनते हैं। भीम आर्मी के चीफ रावण की मौजूदगी को लेकर जिले की पुलिस भी सतर्क रही।